सोनभद्र।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन तथा जिला समन्वयक प्रशिक्षण बृज भूषण पांडेय के नेतृत्व में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 फरवरी 2020 को सकुशल संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के संदर्भ दाता विनोद कुमार एसआरजी घोरावल सोनभद्र तथा अशोक कुमार त्रिपाठी घोरावल सोनभद्र ने प्राथमिक स्तर तथा उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को 6 से 14 आयु वर्ग वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु संघ नित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रशिक्षित किए प्रशिक्षण में हिंदी भाषा, गणित, अंग्रेजी ,विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान /पर्यावरण के प्रशिक्षण से सम्बन्धित विधिवत जानकारी प्रदान किए।
प्रशिक्षण में जिला समन्वयक प्रशिक्षण बृजभूषण पांडेय द्वारा शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रकरण की सराहना की आपने बताया की जिस प्रकार आप लोगों के द्वारा यहां प्रशिक्षण लिया जा रहा है। इसका शत-प्रतिशत प्रतिफल उन बच्चों के लर्निंग आउटकम में दिखना चाहिए तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी क्योंकि बेसिक शिक्षा परिषद जनपद सोनभद्र इस समय एक कुशल एवं विद्वान विशेषज्ञ बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों में पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है इस पर किसी भी प्रकार की आंच ना आए यह जनपद के समस्त शिक्षकों का पुनीत कर्तव्य है।
जिससे शासन की मंशा अनुरूप बेहतर व ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को देकर उनके सुंदर भविष्य को तो बनाए ही साथ ही विश्व के पटल पर भारत का नाम रोशन करने में हमारे बच्चे अग्रिम पंक्ति में खड़े हो सके ।इस मंशा से हम सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है तभी प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा । आप द्वारा प्रशिक्षक द्वय को कुशल प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया गया तथा सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण समाप्ति की घोषणा किए।