सौरभ के अर्द्ध शतक से बाराबंकी ने जालौन को हराया

सात ओवर शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर पा लिया लक्ष्य

डीसीए जालौन ने 29 ओवर में बनाये थे 116

उरई । डॉ. भारती मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीसीए बाराबंकी और डीसीए जालौन के बीच खेला गया जिसमें बाराबंकी ने छह विकेट से मेजबान टीम को शिकस्त दी। यह प्रतियोगिता भी इंदिरा स्टेडियम में शुरू हुई। दोनों टीमों से डेवलप कमेटी अध्यक्ष श्याम बाबू और डीसीए अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सचिव विकास कुमार शर्मा ने परिचय प्राप्त किया। टॉस जालौन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया। असित एक रन पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। दूसरे विकेट के रूप में प्रकाश शर्मा और हर्ष शर्मा के बीच हुई 52 रनों की साझेदारी से कुछ उम्मीदें बढ़ीं। इन दोनों के आउट होने पर टीम का ढहना शुरू हो गया। मध्य क्रम लड़खाड़ने से टीम की रन गति धीमी पड़ गई। अंत में विष्णु ने दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर सौ रन के पार पहुंचाने में मदद की। हर्ष ने 25 ,कुणाल ने 24 और विष्णु ने 18 रन बनाए। पूरी टीम 28.5 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हुई। बाराबंकी की ओर से अपूर्व विक्रम ने किफायती गेंदबाजी कर चार विकेट लिए। सत्यम को दो कृतज्ञ और शिवम को एक – एक विकेट मिला। बाराबंकी के बल्लेबाजों ने बहुत धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने कमजोर गेंदों को सही दिशा दिखाई। पहला विकेट भले ही जल्द गिर गया था पर बल्लेबाजों ने दबाव महसूस नहीं किया। कवर और मिड विकेट पर कई उम्दा शॉट देखने को मिले। सौरभ सिंह ने आकर्षक पारी खेलकर अविजित 56 रन बनाए। विनायक ने भी 38 रन बनाकर टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जालौन की ओर से अकेले कुणाल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। अन्य गेंदबाज बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। बाराबंकी ने 4 विकेट के नुकसान 23 ओवर में ही जीत के लिए 117 रन बना लिए। राजदीप को दो और हर्ष , विष्णु को एक -एक विकेट लिया। अम्पायरिंग डॉ. राकेश द्विवेदी और सलमान खान ने की। स्कोरिंग ब्रजेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर सुरेश निरंजन भैयाजी, नीरज पाठक , प्रभाकर सिंह, फिरोज चांद, शरद श्रीवास्तव , संदीप सेंगर, ज्ञानेंद्र निरंजन ननकू, यूसुफ इश्तियाक, मानवेन्द्र पिपरैया आदि उपस्थित रहे। रविवार को शशिकांत खांडेकर अकादमी कानपुर और लखनऊ के नीच मैच होगा।

Translate »