सोनभद्र।स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम
आज पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा राजकीय बालिका, हाईस्कूल, गोठानी, सोनभद्र में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम प्रारम्भ किये।
जाने हेतु प्राप्त निर्देशो के अनुरुप स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा बताया गया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट एक स्वैच्छिक छात्र संगठन के रुप मे विकसित किया गया है, इस कार्यक्रम का उदेश्य किशोर छात्र-छात्राओं मे ड्रग एब्युज,बाल यौनाचार के प्रति जागरुकता पैदा करना,कानून का पालन करने की आदत डालना,व्यवस्था विरोधी आक्रमकता को
रोकना,नागरिकता,समरुपता,धर्म निरपेक्ष दृष्टिकोण की भावना तथा नेतृत्व के गुण पैदा करना,सामाजिक प्रतिबध्दता सेवा मे तत्परता तथा समाज के अन्य सदस्तों को प्रेम को बढावा देना तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के प्रति किशोरावस्था के विद्यार्थियों मे जागरुकता पैदा कर इनकी रोकथाम करना व छात्र/छात्राओ को सुरक्षा और शांति के प्रति जागरुक कर उनमें आत्मबल पैदा करने व समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना है । यह कार्यक्रम WE LEARN TO SERVE के सिध्दान्त पर आधारित हैं ।