समर जायसवाल –

दुद्धी – आज दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के रजखड़ गांव में क्लब क्रिकेट लीग 2020 का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुबेर आलम के द्वारा फीता काट व विशिष्ट अतिथि पूर्व बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय के द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए नारियल फोड़ व धूपबत्ती दिखाकर व राष्ट्रगान गाकर भव्य शुभारंभ किया गया ।

वही खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जुबेर आलम ने कहा कि खेल से शारिरिक विकास के साथ ही साथ मानसिक विकास भी होता है। इस तरफ के क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्राप्त होता है।वही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी से कम नही होता परन्तु उस व्यक्ति के अंदर किसी भी चीज को करने की दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए उन्हें मंजिल अवश्य मिलेगी। इस दौरान गौस मुहहमद खां, सुनील गुप्ता उर्फ बिल्लू, टूर्नामेंट के अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, सचिव इन्द्रबिहारी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष वेदान्त कुमार, व कार्यक्रम के संयोजक रमेश कुशवाहा मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal