एक ही परिवार के चार लोगों के मौत से सहमा हंडिया क्षेत्र।

प्रयागराज लवकुश शर्माहण्डिया थाना क्षेत्र के आसवा दाउदपुर में एक कमरे के अंदर चार लाश मिली है।वहीं सूचना पर पुलिस व भारी मात्रा में फोर्स मौजूद है।बताया जाता है कि दाउदपुर असवा गांव में गुरुवार को एक ही घर में 4 लोगो की लाश कमरे में बंद पड़ी मिली।फिलहाल कारण पता नहीं चल सका। वही मृतक मन्जू देवी 35 वर्ष प्रिया 8 वर्ष अनु 6 वर्ष रितिक 4 वर्ष जिनकी लाश मिली है।लोगो के अनुसार शाम को कही निमंत्रण से आये उसके बाद कमरे में सो गए।वही घटना स्थल पर सीओ माजिद अबसार समेत कई थानों की फोर्स मौजूद हैं।सीओ लोगो से पूछताछ में जुटे हुए हैं।मौत का कारण अभी तक स्पस्ट नही हो सका।फिलहाल एक ही घर मे चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है।घटना स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई हैं।वही घटना स्थल पर स्क्वाय डॉग टीम पहुचकर जांच में जुटी हुई है।वही एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनुरुद्ध सिंह पंकज व एसपी गंगापार मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुटे।एसएसपी प्रयागराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामला सन्दिग्ध है।मौत कैसे हुई यह पोस्ट मॉडम होने के बाद ही स्पस्ट होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना हंडिया थाना क्षेत्र के अथवा दाउदपुर गांव निवासी मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार भारतीय जोकि अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी बुधवार की शाम गांव के ही निमंत्रण से बच्चे खाना खाकर वापस आए और सो गए लेकिन सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने गांव वालों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर बच्चों समेत महिला की लाश पड़ी हुई थी महिला का पति तीन भाई थे महिला का पति 5 साल पहले मृत्यु को प्राप्त हो चुका है महिला घर में अपनी दो बेटी एक बेटे सास ससुर दो देवर और एक देवरानी के साथ रहते थे मृतक महिला का मायका उत्तरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में है मृतक महिला के ससुर का नाम श्रीनाथ पुत्र पारसनाथ सासु जीरा देवी पत्नी श्रीनाथ दो देवर महेश कुमार वह दिनेश कुमार देवरानी सुनीता देवी है

Translate »