समर जायसवाल –

दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव के बावनझरिया में आज शुक्रवार की रात्रि लगभग 8 बजे आपसी पाटीदार में जमीन के रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां जिससे दोनो पक्ष के कुल चार लोग घायल हो गए । घायल अवस्था मे भरत 60 पुत्र स्व कैलाश, प्रयाग 55 पुत्र स्व कैलाश,
पुष्पांजलि 17 पुत्री भरत, वही दूसरे पक्ष में जैचंद 55 पुत्र विद्यासागर सभी निवासी बीडर बावनझरिया गम्भीर रूप से घायल हो गए । वही जयचंद की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वही घटना की सूचना पर दुद्धी कोतवाली पुलिस के एस आई रामबच्चन यादव, एस आई प्रेमशंकर मिश्रा हमराहियों संग घटना स्थल पर पहुँच कर सभी घायलों को घायल अवस्था मे एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal