ओबरा/पनारी(सतीश चौबे/विजय यादव)
स्थानीय नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया।जिसमें महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सम्मान समारोह कार्यक्रम में खेलकूद, मजबूत लोकतन्त्र एवं निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के लिए निबन्ध लेखन
प्रतियोगिता, श्लोगन, पेन्टिंग वाद विवाद, प्रेरणात्मक गीत प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय युवा सांसद एवं ब्रासीलिया डिक्लरेसन के लिए व सार्वधिक अंक प्राप्त एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं एन सी सी, एन एस एस के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय में वार्षिक समारोह का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से माँ सरस्वती के प्रतिमा पर
माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।तत्पश्चात आगन्तुक अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण व माल्यार्पण के साथ किया गया।इसके बाद सरस्वती वंदना व स्वागत गीत फलक, पूजा, अंजली, पल्लवी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने शिव पार्वती की प्रेरणादायक कहानी बताकर मेहनत ईमानदार व कर्तब्य निष्ठा का पॉलन करने की सीख दी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत ज्ञापन प्रस्तुत किया व वार्षिक समारोह की आख्या बताई।साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करते हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना नृत्य शिवानी, रचना, अफसाना, अंजली, निधि ने प्रस्तुत किया।वही योगेश मिश्र ने इस शाने करम का क्या कहना गीत गाकर सबका मन मोह लिया।वही दिनेश राज ने हर करम अपना करेंगे देश भक्ति गीत प्रस्तुत की।फलक व पूजा ने घर मोरे परदेसिया गीत प्रस्तुत की।वही सतीश सोनी व मो आजम ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया व अभिषेक मिश्रा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।सैफ अली, शुभम जायसवाल, हिमाँशी अफसाना, पल्लवी, सौम्या, शुभम दीक्षित, मुस्कान, खुशी, सोनाली मिश्रा, अंजली, मानसी ने भाव विभोर नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।वही होली आयी गाने पर नृत्य अंजली व निधि ने किया।नाटक के क्रम में भ्रूण हत्या पर हिमांशी ग्रुप व एसिड अटैक पर शाहीन ग्रुप, अनपढ़ बहु पर अंकिता ग्रुप ने एवं अनपढ़ नेता प्रशान्त, शुभम व अनन्त पाठक ग्रुप ने प्रस्तुत किया।इस दौरान मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकगण ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सँयुक्त संचालन फलक, पूजा, समीर, शुभम ने किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ किशोर कुमार सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का मुख्य संचालन प्राध्यापक डॉ राधा कान्त पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी डॉ विभा पाण्डेय व महेश कुमार पाण्डेय ने कराया।
कार्यक्रम डॉ एस के मिश्रा, डॉ राम सेवक यादव, डॉ ए के शर्मा व महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार, डॉ संतोष कुमार सैनी, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विनोद बहादुर सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, प्रो मीरा यादव, प्रो उपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, विकास कुमार मौर्या, अभिषेक सिंह, अरुण कुमार व छात्र संघ पदाधिकारियों में सतीश यादव, हरज्योत सिंह मोंगा, महेश यादव, रमेश कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा व पूर्व छात्र संघ पदाधिकारीयों सहित तमाम छात्र-छात्रा मौजूद रहें।