महुली में छः दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

समर जायसवाल –

विंढमगंज । दुद्धी व्लाक के महुली में राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी द्वारा 58वां छः दिवसीय अन्तर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड एवं विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह ने ध्वजारोहण करने के बाद फीता काट कर एवं फुटबॉल किक कर उद्घाटन की औचरिकता पूरी की। उद्घाटन का पहला मैच इस्लामिया स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी(उत्तर प्रदेश) व स्पोर्टिंग क्लब जपला (झारखंड) के बीच खेला गया।

इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों हौसला आफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। वही मंडल अध्यक्ष दुद्धी मनोज सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता की भी वृद्धि होती है। खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस मौके पर जीत सिंह खरवार, मानिक चंद, पंकज गोस्वामी, शेष मणि, विरेन्द्र कनौजिया, अयोध्या प्रसाद, भुल्लू राम,राजनाथ गोस्वामी, समारोह की अध्यक्षता टूर्नामेंट के अध्यक्ष रमीज आलम ने किया।

Translate »