समर जायसवाल –

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में अवैध महुआ की कच्ची शराब बनाने व बेचने से आए दिन मारपीट की बढ़ती घटनाएं के मध्य नजर मादक पदार्थों के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा मिले आवश्यक दिशा निर्देश के मद्देनजर आज थानाध्यक्ष विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सलैया डी ग्राम पंचायत में पुलिस बल के द्वारा छापेमारी के दौरान गुड्डू व सोनू के कब्जे से 10 -10 लीटर कुल 20.लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या क्रमशः 11/20 व 12 / 20 धारा 60 एक्साइज एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ मौके पर करीब 50 केजी अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ की लहन नष्ट किया गया। पुलिस के द्वारा अचानक इस तरह की कार्रवाई से महुआ के शराब बनाने वालों में हड़कंप की स्थिति मच गई साथ ही साथ देर रात तक महुआ के शराब पीने वालों में भी डर व्याप्त हो गया है वही इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अब राहत मिलेगी क्योंकि इन इलाकों में महुआ के शराब बनाने के दौरान उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया था साथ ही साथ शराब पीने के बाद शराबियों के उत्पात व गाली-गलौज से रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया था जिससे अब राहत की सांस रहवासी लेंगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal