घोरावल/सोनभद्र।युवक मंगल दल के जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के डीहबाबा मंदिर प्रांगण में आयुष्मान नेत्र कैम्प मेले का आयोजन करके सैकड़ों लोगो का निःशुल्क जाँच कराया गया ।
श्री दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत लगभग दस लोगो के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क करने के लिए रामकृष्ण आई हॉस्पिटल दुलहीपुर मुगलसराय चन्दौली ले जाया गया।जिसमें डॉ ए के गुप्ता नेत्र सर्जन एम बी बी एस एम एस द्वारा सफल ऑपरेशन करके लाभार्थियों को उनके गन्तव्य स्थान तक निजी एम्बुलेंस द्वारा छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी के द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके गरीब तबके के लोगो को राहत पहुंचाने का काम किया जाता हैं।संगठन युवक मंगल दल के द्वारा आठो ब्लाक में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके जागरूक किया जाता हैं।और आदिवासी बाहूल्य दुरूह क्षेत्रों में भी कैम्प का आयोजन करवाकर गरीब असहायों का मदद किया जाएगा नर सेवा ही नारायण सेवा है। नेत्र परीक्षण डॉ0 संजय गुप्ता के द्वारा किया गया।इस मौके पर विकास प्रकाश कृपाशंकर पटेल रामाशीष मौर्या सूरज यादव उर्फ छोटू यादव रामसजीवन यादव रामविलास यादव रामनाथ भारती उमाशंकर भारती अशोक गुप्ता महराजी देवी शकुंतला देवी रम्मन सोमारू अशोक पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।