शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में संचालित स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज शाहगंज में वार्षिकोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डा०अनिल मौर्य ने सरस्वती प्रतिमा का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात विद्यालय में निधि से बने कक्ष का लोकार्पण किया। छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को माला प्रदान कर स्वागत किया गया और नाट्य रूपांतरण एकांकी कलयुग के प्रभाव की

प्रस्तुति छात्र-छात्राओं के द्वारा की गई। और “असो के साल हम सीमा पर जाईब, सीमवा पे गोली चलाईब हो”,छात्रा तारा, निशा के मनमोहक नृत्य “छलकता हमरो गगरिया हे कान्हा, छिना ना हमरो चुनरियाँ”, “प्रेम रतन धन पायो” प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर प्रबंधक संजय कुमार सिंह, भाजपा नेता छोटू पटेल, प्रध्यानाअध्यापक

दासी राम, विद्यालय अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, प्रमोद शुक्ला,वीरु सिंह पटेल, राजकुमार केशरी, आशुतोष कुमार सिंह,नागेश्वर पटेल,रामजीत मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य सहित अन्य अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal