रवि सिंह बने एन आईएस ताइक्वांडो कोच

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) भारतीय खेल प्राधिकरण एवं नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला ( एन एस एन आईएस पटियाला ) के द्वारा ६ सप्ताह तक ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाडा विद्यापीठ यूनिवर्सिटी औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित में किया गया प्रशिक्षण में पूरे भारत देश से ६० ताइक्वांडो खेल के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलड़ियों को चुना गया था।

जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य से जिला सोनभद्र रेणुकूट शहर के महामाया प्रसाद सिंह के पुत्र रवि सिंह को ताइक्वांडो कोच के रूप में चयन किया गया रवि सिंह ने ४२ दिन की कड़ी मेहनत के साथ ट्रेनिंग और परीक्षा में ६६ प्रतिशत से पास होकर उत्तर प्रदेश राज्य के एन आईएस ताइक्वांडो कोच बने । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु संतोष कुमार यादव को दिया है रवि का कहना है कि बिना गुरु के इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती । उसकी सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है।

Translate »