
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग पर गुरुवार की सायं सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज हेतु धन्वंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जरहा बाजार के पास घटित दुर्घटना में विपरीत दिशा की ओर से आ रहे दो बाइक सवार आपस में टकरा गए l दुर्घटना में चेतवा मोड़ से जरहा बाजार जा रहे सूरज लाल पुत्र रामनाथ 40 वर्ष निवासी शिव पहाड़ी मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई l सूरज लाल कुछ वर्षों से चेतवा में ही रहता था l वही दूसरा बाइक सवार झीलों निवासी केसरी नंदन पुत्र श्रीराम 25 वर्ष के सिर पर गंभीर चोट लग जाने के कारण उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है उसके भी हालत गंभीर बनी हुई है l मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal