सीसी रोड निर्माण मे अनियमिता, जाँच की माग-गिरीश पाण्डेय

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) पूननिम उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी एस राज लिगंम अवगत कराया है कि म्योरपुर विकास के ग्राम पंचायत बेल्हात्थी मे सीताराम के घर से शिवनाथ के घर तक लाखों रुपये की लागत से ग्राम पंचायत के द्वारा सीसी सड़क बनायी गयी है।बीते दिनो पूर्व सीसी सड़क निर्माण मे मानक को ताक पर रखकर कार्य कराये जाने की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा विकास खंड अधिकारी और डीडीओ व डीसी मनरेगा से किये जाने के बावजूद काम मे सुधार नही किया गया और सड़क की ढलाई कर दी गई। बता दें कि मानक को दरकिनार कर सेक्रेटरी तथा जिम्मेदार अन्य लोगों द्वारा सड़क की कूटाई मे सीमेंट की चोरी कर बगैर सीमेंट डाले ही कूटाई कर दिया गया और मानक के विपरीत थिक नेस मे भी कमी करते हुए सड़क की ढलाई कर दी गई, जिससे सड़क एक दो साल मे ही खराब होने की पुरी संभावना है। कमोवेश म्योरपुर विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत मे हो रहे विकास कार्यो की स्थिति ऐसी ही है। जिसकी निगरानी तथा जांच कराये जाने की मांग की हैं। बताते चले म्योरपुर विकास के ग्राम पंचायत बेल्हात्थी मे सीताराम के घर से शिवनाथ के घर तक हाल ही मे बनी सीसी सड़क की जांच डीडीओ तथा डीसी मनरेगा को छोड़कर किसी अन्य ईमानदार अधिकारी से कराने कि भी मांग की है।वहीं जिम्मेदार लोगों से रिकवरी कराते हुए उक्त संपर्क मार्ग की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ कराये जा रहे विकास कार्यो की निगरानी भी कराते रहने का कि माग कि है। ताकि सरकार की मंशा के अनुरुप भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य संचालित हो।

Translate »