म्योरपुर वि.ख के किरविल गांव में निर्माणाधीन है 132 के.वी.ए का सब स्टेशन
156 करोड़ की लागत वाले सब स्टेशन के निर्माण में प्रयुक्त हो रहा लोकल बालू गिट्टी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर विकासखंड क्षेत्र के किलबिल ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन 132 के.वी.ए का सबस्टेशन अपनी आरंभिक अवस्था में ही भ्रष्टाचार का शिकार हो चुका है निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ा निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा यह बात खुलेआम कही जा रही है कि जब ऊपर से नीचे तक सभी को मैनेज करना होता है तो मानक के अनुरूप निर्माण कहां से संभव है वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग पर जब सवाल किए गए तो स्पष्ट उत्तर मिला कि जिसे जहां भी शिकायत करनी है करें कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला उसने अपने ऊंचे पहुंच एवं संबंध का हवाला देते चलता कर दिया ।उक्त गांव में 132 केवीए के सब स्टेशन का निर्माण एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है 156 करोड़ की लागत वाले इस सब स्टेशन की चारदीवारी वर्तमान समय में बनाई जा रही है ग्रामीण हरदेव, ओमप्रकाश दीपनारायण,मेवालाल, सुदर्शन संखलाल ने ठेकेदार द्वारा न्यू में की जा रही पीसीसी कार्य में घटिया किस्म की स्थानीय गिट्टी डाले जाने मिट्टी युक्त स्थानीय नालों से बटोरा गया बालू प्रयुक्त करने एवं तृतीय श्रेणी की ईट के प्रयोग पर विरोध दर्ज कराया गया तो मौके पर कार्य करा रहे ठेकेदार के लोगों ने ग्रामीणों को अपनी ऊंची पकड़ का हवाला दे धमकी दी गई कि जो करना है करो निर्माण मानक के अनुसार हो रहा है ठेकेदार की इस हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर से युक्त शिकायत पत्र लिख जाच कराए जाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की मांग की है।इस मामले में अभियंता ट्रांसमिशन अशोक कुमार का कहना है कि किलबिल में सब स्टेशन निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है सिविल वर्क की जिम्मेदारी सिविल के अधिशासी अभियंता की है निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है तो मैं सिविल के अधिकारी से बात करूंगा किसी भी दशा में मानक से समझौता नहीं किया जाएगा।