शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शिक्षा क्षेत्र घोरावल के इग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ओडहथा,विषरेखी,खरूआव, महुअरिया,खजूरी खुर्द समेत कई विद्यालयो पर एस० एम० सी० की बैठक सम्पन्न हूई। डायट प्राचार्य राजेन्द प्रसाद और वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार पांडेय ने विद्यालय की प्रबन्ध समिति की बैठक में विद्यालयो के कायकल्प,कन्या सुमंगला योजना,लर्निग आउटकम मूल्यांकन वार्षिकोत्सव के अलावा बच्चो से सामान्य ज्ञान का भी जानकारी ली तथा प्राचार्य ने अभिभावकों से भी बच्चो के प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र रॉय,मार्कण्डेय पाठक,अमृता सिंह,अभिषेक केजरीवाल,संजय सिंह,भोला सिंह पटेल,राजकिशोर जायसवाल समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal