समर जायसवाल –
दुद्धी – भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन आज दिनांक 5 फरवरी 2020 को सर्वप्रथम दोनों कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह ,डॉक्टर विवेकानंद ,श्री संतोष कुमार सिंह ,श्री मु.शहबाज खां और स्वयंसेवियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के जागरण गीत का समवेत स्वर में गायन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रथम पाली में राष्ट्र निर्माण में नारी की भूमिका विषय पर स्वयंसेवियों ने अपने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया ।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरजू सिंह ने उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वयंसेवियों को बताया कि नारी की भूमिका को आप अपने परिवार अपनी मां की भूमिका से देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इसका अवलोकन कर सकते हैं ।कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां नारी अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा रही है।आज शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार ,डॉ हरिओम वर्मा भी आएं ।डॉ अजय कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं ।आप सभी अपना मार्ग खुद प्रशस्त करिए ।डॉक्टर वर्मा ने भी वर्तमान स्थिति का संज्ञान लेते हुए नारियों को आत्मरक्षा हेतु प्रेरित किया और कहा कि आप सभी स्वयंसेवी हैं इसलिए गलत कार्य का आप लोग विरोध करें सही कार्य का ही समर्थन करें। वहीं द्वितीय पाली में सभी स्वयंसेवियों द्वारा ग्रामसभा मल्देवा में जाकर साक्षरता अभियान चलाया गया।लीडर अपने-अपने टोली के साथ घर घर जाकर ग्राम वासियों को साक्षर करने के लिए प्रेरित करते हुए हस्ताक्षर करना सिखाए।इस अवसर पर श्री अजय कुमार श्यामा भी उपस्थित रहे।
फ़ोटो कैप्शन – मल्देवा गांव महिलाओं को साक्षरता का गुण सिखाते हुए स्वयंसेवी