नववर्ष की शुभकामना के बहाने जनता में पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस

सोनभद्र (शिव प्रकाश पाण्डेय) उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हर जनपद में स्थित सभी ब्लाको में पांच-पांच सौ कैलेंडर एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देना है, जिसको कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के माध्यम से वितरित करवाया जा रहा है ।

दुद्धी बभनी और म्योरपुर ब्लाक में कैलेंडर एवं शुभकामना का पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी उप्र कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा को दिया गया है। मिश्रा के माध्यम से उपरोक्त जानकारी लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया गया है कि प्रियंका गांधी का यह कैलेंडर स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिजनों,स्वयंसेवी संस्थाओं,वरिष्ठ कांग्रेस जनों,प्रेसक्लब,बार काउन्सिल,ब्यापार मंडल, डाक्टरों,संबिदा कर्मचारियों के संगठन प्रमुखों एवं समाज के बुद्धिजीवियों के घर-घर जाकर प्रियंका-गांधी के संदेश स-सम्मान पहुंचाने के लिए म्योरपुर ब्लाक में ओमप्रकाश सिंह व विंदू गिरी, बभनी ब्लाक में गंभीरा प्रसाद व लक्ष्मीनारायंण गुप्ता तथा दुद्धी ब्लाक में मोहम्मद इद्रीश व रमाशंकर यादव को लगाया गया है ।

मिश्रा ने आगे बताया कि जबसे प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी बनी हैं तभी से पूरे-पूरे प्रदेश के सभी राजनैतिक पार्टियों का हर स्तर पर मात देकर जनता के हित की लड़ाई लड़कर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस जनों के हौंसले बुलंद कर रही हैं।वह चाहे घोरावल के उम्भा गांव के आदिवासियों की सामूहिक हत्या का मामला हो जहां खुद भी पूरे-पूरे दो दिनों तक बंदी रहकर भी डटकर मुकाबला करते हुए पीड़ित परिवारों से बिना मिले वापस नहीं गई । उसके बाद दोबारा आकर प्रति मृतक परिवारों को दस-दस लाख रुपए की करोड़ों की राशि सहानुभूति राशि अपने हाथों से वितरित करते हुए एक तीर से दो-निशाना किया पहला यह कि जनता का संपूर्ण ध्यान आकर्षित करते हुए सुशासन की सरकार के मुखिया को मजबूर कर दिया कि उन्हें भी धूल चाटते हुए बीस-बीस लाख रुपए वितरित करना पड़ा फिर भी प्रियंका-गांधी का पलड़ा इसलिए भारी रहा क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने तो सरकारी पैसे दिए लेकिन प्रियंका गांधी पार्टी फंड से दोनों कार्यों में जमीन आसमान का अंतर है मोदी और योगी की सुशासन वाली पार्टी भी पीड़ित परिवारों को पार्टी फंड से वह भी ज्यादा से ज्यादा देकर सहानुभूति ले सकते थे लेकिन काश ऐसा नहीं कर पाए इसीलिए इसी तरह के कार्यों से लाखों लाख उत्तर प्रदेश वासियों के दिलो-दिमाग में धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रभावशाली तरीके से कांग्रेस व कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती दे रही हैं। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि कनहर के अमवार में निर्माणाधीन डैम से प्रभावित सभी दस-ग्यारह गांव के हजारों लोग पैकेज की शिकायत हेतु लगातार चिठ्ठियां पत्रियां भेजकर प्रियंका गांधी को अमवार की धरती पर मिलकर अपने-अपने सुख दुःख बांटना चाहते हैं और बहुत ही जल्द विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ और दिल्ली जाकर उनसे मिलने के लिए कोशिश में लगा हुआ है।

Translate »