दुर्घटनास्थल पर पहले भी हो चुकी है कई दुर्घटनाएं जिसमें एक की मौत भी हो चुकी है
लीलासी-दिनेस चौधरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम कुदरी के सटे नदी के पास बुधवार को शराब के नशे में धुत बाइक सवार अनियंत्रित हो दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया चोटिल बाइक सवार ने बताया कि वह देवरी से सागोबांध की तरफ जा रहा था जिसमें बाइक के तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।
चालक का नाम रमेश कुमार पुत्र रामलाल उम्र 33 वर्ष निवासी देवरी बताया गया।ग्रामीणों का कहना है कि इसी जगह पर कई बार दुर्धटना हो चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal