सोनभद्र।आज बृज भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी, जोन वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र का भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर गार्द, स्टोर रुम, परिवहन शाखा एवं आवासीय परिसर एवं बैरेकों इत्यादि का निरीक्षण/समीक्षा किया गया ।
इस दौरान पुलिस लाइन स्थित कार्यालयों मे उपलब्ध रजिस्टर/अभिलेखों को चेक किया गया एवं साफ-सफाई के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । तत्पश्चात एडीजी द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सम्बंधित को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके उपरांत एडीजी महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग करते हुए जनपद में घटित अपराध भादवि/निरोधात्मक कार्यवाही का तुलनात्मक 03 वर्षीय अपराध के आकड़े, लूट, चैन स्नैचिंग/हत्या/पास्को एक्ट/वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों मे की गयी कार्यवाही, अनावरण हेतु शेष डकैती,लूट,हत्या, बलात्कार एवं फिरौती हेतु अपहरण के अपराधों, भूमि विवाद से सम्बन्धित निर्देश 11/19 द्वारा निर्धारित प्रारुप मे की गयी कार्यवाही, टाप-10, एच0एस0 अपराधियों के विरुध्द की गयी कार्यवाही, एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए थानास्तर पर बने डिजीटल वालंटियर ग्रुप की लगातार समीक्षा, जादू-टोना
व अंधविश्वासों के कारण हुई घटनाओं में सम्बंधित अभियुक्तों को चिन्हित कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा इसके सम्बंध मे लोगों को समय समय पर जागरुक करने एवं आनलाईन IGRS पोर्टल पर जनशिकायतों का निस्तारण सम्बन्धी समीक्षा करते हुए जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा जनता से अच्छा आचरण/व्यवहार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया साथ ही साथ थानों पर किसी घटना के सम्बंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में देर ना करने तथा पीड़ित-पीड़िता की मेडिकल जांच तत्काल कराने, मादक पदार्थों की ब्रिकी पर लागातर रोकथाम करने हेतु अभियान चलाने एवं समस्त थानों पर शासन द्वारा जारी बीट प्रणाली को लागू कर उसकी नियमित रुप से समीक्षा करने एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार काम्बिंग/पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी,एवं अन्य शाखा प्रभारी सहित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।