रिहंद परियोजना में किया गया डेयर देविल स्टंट शो का आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद परियोजना में रिहंदवासियों के स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से मंगलवार को परियोजना के सोंन-शक्ति स्टेडियम में डेयर देविल स्टंट शो का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने परम्परागत ढंग से किया । अपने सम्बोधन में श्री आयंगर ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए मनोरंजन अति आवस्यक है । स्पोर्ट्स काउंसिल रिहंदनगर द्वारा आयोजित इस कार्यकर्म के लिए उन्होनें आयोजकों की सराहना भी की।शो के दौरान गिन्निस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में हैरतअंगेज़ कारनामों के प्रदर्शन के संदर्भ में चार बार नाम दर्ज करा चुके एस के चौधरी ने अपने प्रदर्शनों के माध्यम से जहां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं दूसरी तरफ उनके प्रदर्शन को देख कर लोग आश्चर्यचकित रह गए। शो के दौरान श्री चौधरी ने 20 किलो ग्राम का वजन अपने दांतों से उठाया, अपने बालों से ट्रक को खींचा, आँखों से सुई उठाया एवं ट्यूबलाइट को हाथ से तोड़ा आदि हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया । उनके प्रदर्शन को देख कर दर्शकगण वरवस ही वाह- वाह करके तालियाँ बजा उठे।कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) ए सी साहू , महाप्रबंधक (एफ़ एम ) एम रमेश, महाप्रबंधक (ऑपरेशन ) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के एस मूर्ति, अन्य विभागाध्यक्षगण , स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारीगण एवं काफी तादाद में दर्शक उपस्थ्ति थे ।

Translate »