पकडी गयी ट्रको पर हुई कार्यवाही ,अण्डर लोड बता पुलिस ने छोड दिया था ट्रक।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला छत्तीसगढ़ से ओवर लोड और बगैर परमिट के गिट्टी परिवहन का

सोमवार की रात उपजिलाधिकारी ,खनन,परिवहन की उपस्थिति मे हुई कार्यवाही,

बभनी।गिट्टी की पकडी गयी ट्रको को पकड कर छोडने के मामले मे रविवार की रात जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रको को पुलिस ने हिरासत मे लेना पडा था।सोमवार की शाम उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील यादव के नेतृत्व मे खनन विभाग ,क्षेत्राधिकारी दुद्धी,परिवहन विभाग बभनी थाने पर सयुक्त रूप से पहुंच कर ओवर लोड ट्रको की पडताल किया और पकडी गयी चार ट्रको पर कार्यवाही की इसके बाद टीम उपजिलाधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ के सीमा तक गये।पकड़ी गयी चार ट्रको मे दो को बभनी

पुलिस ने रविवार को पकड कर छोड दिया था बाद मे जिलाधिकारी के आदेश पर बभनी पुलिस ने रात्रि आठ बजे हिरासत मे लिया।छत्तीसगढ़ प्रान्त से गिट्टी रात में पार कराने के पीछे कुछ लोगो संलिप्तता है जो पुलिस से गठजोड बनाकर वाहनो को पार करा रहे थे बभनी पुलिस की माने तो सैकड़ो अवैध ट्रक बभनी थाने से गुजर रहे है।मामला तो यह है कि पुलिस को पता होने के बाद भी अवैध कारोबार सालो से चल रहा है।और कार्यवाही के नाम कोरम पुरा हुआ।मामले की गहनता से जांच हो तो थाने स्तर पर संलिप्त दलालो पर भी कार्यवाही और अकुंश लग सकता है।

म्योरपुर से बभनी के बीच दस ट्रको पर कार्यवाही किया गया है इस दौरान आसनडीह सीमा तक वाहनो को चेक किया गया।जिसमे पाच बालु व पाच गिट्टी की ट्रको पर कार्यवाही किया गया।जिसे कुछ ओवर लोड और प्रपत्रो की कमी था।

सुशील यादव ,उपजिलाधिकारी दुद्धी

Translate »