निसोगी डाक बंगला को संरक्षित करे जिला प्रशासन

सोनभद्र। भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव ने कहा कि रावट्सगंज विधान सभा मे स्थित निसोगी डाक बंगला को संरक्षण मिले। इस बंगले को सन 1914 में अंग्रेजो द्वारा बनवाया गया था। इसकी इमारत अभी भी बहुत मजबूत है ।

इसके चारो तरफ हरे भरे विशालकाय वृक्ष है, जो बहुत सुंदर लगते है। इस प्राकृतिक वातावरण को संरक्षित करना जनहित में हितकारी रहेगा। वही ग्रामीणों ने बताया कि लोहिया जी यहाँ रुक कर चिंतन किया करते थे। संगठन के लोगो ने आज रावर्ट्सगंज विधान सभा के इस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान आस पास के लोगो से बात चीत किया गया। जिसमें ग्रामीण यह चाहते है कि इस डाक बंगले को संरक्षित किया जाय तथा पर्यटन या सरकारी स्कूल के रूप में विकसित किया जाय। संगठन ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त स्थलों को सरकारी संरक्षण देते हुए सरकारी स्कूल या सरकारी अस्पताल बनवाया जाए। इसके लिए भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को पत्र व ईमेल से जानकारी प्रेषित किया है।

Translate »