शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मंगलवार को जिलाधिकारी सोनभद्र के द्वारा प्रा०वि०खजुरी खुर्द का निरीक्षण और ग्राम समाज भूमि संबधित जानकारी ली गई तथा स्कूल शौचालय व भवन का स्थलीय निरिक्षण किया। ग्राम प्रधान बबलू पटेल व ग्राम पंचायत अधिकारी रि्षी कुमार सोनकर को विद्यालय का सुन्दरीकरण व स्कूली बच्चों के खेलकूद के लिए बालीवाल ग्राउण्ड बनाने का निर्देश दिया। लेखपाल अशोक शर्मा को कहा कि ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमणकारियों की सूची विद्यालय में चस्पा करे घोरावल तहसीलदार को निर्देश दिया कि अगले पन्द्रह दिनों के अंदर ग्राम सभा की भूमि अतिक्रमणकारियों से खाली करने की कार्यवाही

अमल में लाऐ तथा ग्रामीणों से अतिक्रमण के बारे मे जानकारी ली साथ ही ग्राम सभा की भूमि को भूमिहीनों को पट्टा करने को निर्देश दिया।इस मौके पर एसडीएम घोरावल प्रकाश चन्द्र अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal