निर्धारित समय पर नहीं दिया गया प्रशिक्षण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ने सौंपा ज्ञापन।

बिना नास्ता किए ही लौट गए कुछ अध्यापक।

बभनी। विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में आज विकलांगता संबंधित प्रशिक्षण होना था जिसका निर्धारित समय 11:00 बजे से 2:00 बजे तक था परंतु निर्धारित समय पर नहीं हो सका 01:00 बजे के बाद दिया गया जिसके लिए अखिल भारतीय शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। और दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अध्यापकों के अंदर नाराजगी देखने को मिली इसका कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नाश्ता भेंजने में काफी विलंब किया जा रहा था

जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ. गिरधारी लाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि दस मिनट के अंदर लंच पैकेट भेंज दिया जा रहा है लंच पैकेट आते-आते कुछ ही अध्यापक बचे बाकी सभी चले गए चंद्रजीत सिंह सुनील सिंह राजेश अग्रहरी संदीप सिंह नंदलाल पांडेय आलोक दुबे अरुण उपाध्याय समेत अन्य अध्यापकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि जहां लगभग 132 शिक्षक प्रशिक्षण में आए थे और प्रशिक्षण निर्धारित समय पर नहीं दिया गया और नाश्ते का इंतजार करते-करते सभी अध्यापक चले गए और और केवल 35-40 अध्यापक ही बैठे थे।

Translate »