सोनभद्र।आज शिवसेना सोनभद्र के शिवसैनिक ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय के नेतृत्व में जिले में बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा हमारा जनपद सोनभद्र पूरे भारत मे उर्जाचल के नाम से जाना जाता है यहाँ अपने सोनभद्र कई ऊर्जा प्लांट है जिसमे कोने कोने से विद्युत व खनिज सम्पदा की सप्लाई की जाती है।

जो जिला पूरे प्रदेश को रोशन कर रहा है उसी जिले के शिक्षित बेरोजगार श्रमिक बेगारी क्षेल रहे है ये सोनभद्र के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है और यहाँ के प्रसासन व जनप्रतिनिधियों के लिए बेहद शर्मिन्दगी की बात है दक्षिणाचल में आयी हुई पूर्व व वर्तमान में कम्पनी बीपीआर,बीजीआर,दुशान्त, जेपी एसोसिएशन, आदित्य बिड़ला ग्रुप,ऐसी बड़ी बडी कम्पनियां संचालित है इसके बावजूत जनपद के शिक्षित बेरोजगारो को कोई रोजगार नही मिल पा रहा है जो जनपद के लोगो के साथ बहुत बड़ा अन्याय है जिला महासचिव चंदशेखर विश्वकर्मा व अजित पटेल ने कहा कि इस जनपद के शिक्षित युवाओ को मानसिक,शारिरिक, आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है यह विषय जनपद के शासन व प्रसासन के लिए चुनौती का रूप धारण कर चुका है
जिला उपाध्यक्ष कपिल जयसवाल व जिला सचिव संतोष पाण्डेय ने कहा जिले के समस्थ शिक्षित बेरोजगारों व अशिक्षित श्रमिको को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए अगर इन बिंदुओं पर ध्यान नही दिया तो शिवसेना सोनभद्र जमीनी स्तर पर बेरोजगारो को जागृत कर के आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।। कार्यक्रम के उपस्थित शिवसैनिक चालक सेना प्रमुख आनन्द शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष अतुल तिवारी,जिला सचिव विशेष पाण्डेय,नगर अध्यक्ष नीरज सिंह,नगर युवा सेना प्रमुख सुशील रॉय, नगर महासचिव सुजीत सोनी,राजेन्द्र तिवारी,शिव प्रकाश चौबे,प्रमोद सिंह भूपेंद्र पाठक जी आदि दर्जनों शिवसैनिक उपस्थित रहे ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal