समर जायसवाल –

विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवार ग्राम पंचायत में बीते दिनों एक नाबालिक लड़की को पास के ही एक लड़के ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों के अनुसार रिश्ते में दोनों फुफेरा भाई बहन लगते हैं।पीड़ित लड़की के परिजनों ने बीते 31 जनवरी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि पास के ही एक लड़के ने मेरी नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी से नहीं कहने की धमकी देकर छोड़ दिया।घर आने के बाद लड़की ने जब आप बीती सुनाई तो थाने में इसके बाबत सूचना दिया।सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने लड़की को प्राथमिकता के तौर पर मेडिकल मुआयना कराया तथा आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी जाने लगी जिसके फलस्वरूप आरोपी सोमवार की सुबह फुलवार ग्राम पंचायत के समीप शनिचर बाजार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के दौरान थाने के एसआई संजीव कुमार राय व सिपाही रामाश्रय पासवान मौजूद थे।नाबालिक लड़की के पिता के तहरीर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 8/20 20 धारा 354 आईपीसी वह 7/8 पोक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त बृजलाल पुत्र सकेंद्र साव निवासी ग्राम सुईचट्टान (फुलवार) को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal