विद्यालयो के छत से गुजर रहे हाईटेंशन तार की हटाने के लिए सांसद ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) दो दिवसीय दौरे आए जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को सासंद पकौड़ी लाल कोल के निजी सचिव कुलदीप सिंह पटेल ने सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर प्रभारी मंत्री को अवगत कराया है कि लोकसभा क्षेत्र राबर्टसगंज जो अति पिछड़ा और पहाड़ी क्षेत्र है।यहां के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर छत के ऊपर से विद्युत तार गया जिसमें हाई बोल्टेज विद्युत प्रवाहित हो रही है।

जिस कारण यहां के नौनिहाल बच्चों व अध्यापकों को गर्मी और बरसात के समय मे अधिक खतरा बढ़ जाता है, बताते है कि विकास खण्ड राबर्टसगंज के प्राथमिक विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय की संख्या 41, विकास खण्ड घोरावल के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की संख्या 156, विकास खण्ड चतरा के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय की संख्या 21,विकास खण्ड नगवां के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय की संख्या 06, विकास खण्ड म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या24, विकास खण्ड दुध्दी के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की संख्या 16, विकास खण्ड चोपन के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की संख्या 80, विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की संख्या 24, जनपद के कुल 368 विद्यालयों से विद्युत तार व कोल हटवाने की आवश्यकता है।जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त परिषदीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से विद्युत तार व पोल हटवाने की मांग की है।

Translate »