डाला।ओबरा विधान सभा कार्यालय का उद्घाटन करने आए जिले प्रभारी मंत्री डा0 सतीष चंद द्विवेदी को व्यापार मंडल के अनपरा जिला अध्यक्ष शुशील गोयल समेत अन्य लोगों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन|
ओबरा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन के पश्चात श्री गोयल ने व्यापारियों की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्रक सौप कर अवगत कराते हुए बताया की 40 50 वर्षों से ओबरा दुकानदार वहां व्यवसाय कर रहे हैं ओबरा में बन रहे विद्युत प्लांट के बाउंड्री वाल को लेकर व्यापारियों को दुकान हाटने के लिए नोटिस दी गई है जिसकी वजह से दुकानदारों के अंदर भय का माहौल व्याप्त है |विद्युत कम्पनी रोड से हटकर कुछ जगहों को छोड़कर बाउंड्री वाल बनाए जिससे मौजूद दुकानें बच सकें। ओबरा महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने प्रभारी मंत्री को एम,एस,सी गणित व वनस्पति विज्ञान की कक्षाएं संचालन कराने हेतु पत्रक सौंपा।गिरिश तिवारी के नेतृत्व मे तेलगुडवा व डाला बाजार के तिराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने को लेकर पत्रक सौपां गया| डाला स्थिति मलिन बस्ती जब पहुंचा तो रमेश भारती सहित दर्जनो स्थानीय लोगों ने अल्ट्राटेक कंपनी के ऊपर स्थानीय स्तर पर शोषण का आरोप लगाते हुए बताया की सीमेंट कंपनी लोग मलिन बस्ती में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं देते हैं और ना ही स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराते हैं।