विशेष अभियान के तहद 31 मार्च तक हर रविवार को लगेगा स्वास्थ्य मेला
म्योरपुर सोनभद( विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के सभी सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर टी बी मलेरिया , डेंगू ,दिमागी बुखार काला जार रक्त चाप आदि बीमारियों की जांच की गई। सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज अबेद्दीन ने जरहा पी एच सी पर मेले का उद्घाटन करते हुए बताया कि ,ग्राम पंचायत सांगोबांध लोझरा मकरा न्यू पी च सी अनपरा शक्ति नगर सहित सभी सात केंद्रों पर 31 मार्च तक विशेष अभियान के तहद प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।और मेले में लगभग सभी तरह के जांच और दवाओं का वितरण के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इसी क्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि बाल मुकुन्द जाय सवाल ने फीता काट कर किया ।इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में जहां दूर दूर से लोग इलाज के लिए आते है उनके लिए यह योजना लाभकारी सिद्ध होगा।कहा कि हम सब को इस बात का ख्याल रखना है कि हम संयमित जीवन जिये जिससे विमार ही न पड़े और अगर विमार पड़ते है तो सरकारी अस्पताल में इलाज कराये।मौके पर माखन खरवार,ईश्वर ठाकुर ,वीरेंद्र, ओझा, राम प्रसाद, बन्धु खरवार, लालमन ,राज कुमार यादव उपस्थित रहे।