ओवर लोड़ के नाम पर बड़ा खेल पुलिस ने पकड़ा चार ट्रक गिट्टी दो को छोड़ा।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बना चर्चा का विषय।बभनी।छत्तीसगढ़ प्रान्त से पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से अवैध गिट्टी का धडल्ले से परिवहन किया जा रहा।सुत्रो की माने तो इस अवैध कारोबार के लिए बगैर वर्दी वाले लोग पुलिस और वन विभाग के नाम की वसुली करते है रविवार की सुबह बभनी पुलिस ने चार ट्रको को पकड़ा और बाद में उन्हे पीछे जनता महाविद्यालय के प्रागण मे खड़ा कर दिया।दोपहर बाद दोनो ट्रको को छोड दिया।इस कार्य मे बभनी पुलिस की भुमिका भी सन्दिग्ध है।रविवार को बभनी थाने मे चार ट्रक गिट्टी पकडी गयी जिसमे से दो ट्रको पर ही कार्यवाही हुई अन्य दो ट्रको को दोपहर बाद छोड दिया गया।बभनी थाने मे एक बाहरी व्यक्ति ने मध्यस्थता कर ट्रको को छुडवाया।गाड़ी पकड़ कर छोडने के मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।छत्तीसगढ़ प्रान्त से ओवर लोड ट्रके रात के अन्धेरे मे धडल्ले से संचालित हो रही है आलम यह है कि परमिट के ही ट्रके छत्तीसगढ़ से बनारस मण्डी तक पहुंच जा रही है ।शनिवार को बभनी पुलिस के चार ट्रको को थाने मे खड़ा करना और इन्हे बैक कर छिपाना और सर्वेयर आने के बाद गाडीयों को छोड देना चर्चा का बिषय है।ट्रको को पकड कर छोडने का घटना क्रम पुलिस की कार्यप्रणाली पर को कटघरे मे खड़ा कर रही है।मामले के बावत प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि दो वाहन अण्डर लोड थी इस कारण छोड दिया गया।

Translate »