
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
प्रवचन के दौरान श्रीराम बनवास की कथा से किया अभिसिंचित।
कल अग्निमंथन किया जाएगा अग्निमंथन।
बभनी।थाना क्षेत्र के समीप चीकू टोला कस्बे में स्थित प्राचीन बुढ़वा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ व प्रवचन के दौरान आज प्रथम दिन में काशी से आई साध्वी विदुषी विभाजी ने श्रोताओं को गुप्तकाशी के महत्व को बताते हुए बताया कि इस वसंतोत्सव के दौरान यह काल गुप्त नवरात्रि का है जो आज अष्टमी तिथि है और उनके महत्व को समझाते हुए प्राचीनकाल से लेकर आधुनिक काल तक मातृशक्ति का वर्णन किया और अपने चौपाईयों के साथ भक्तों को भावविभोर किया और तुलसीदास द्वारा रचित राम बनवास की कथा का अपने मुखारविंद से भक्तों को अभिसिंचित किया।और वहीं दूसरी ओर अयोध्या से आए स्वामी

वृजेशशरण(आचार्य) ध्रुव पांडेय अनुपम पांडेय राम प्रकाश शर्मा बजरंगी मिश्रा दयानंद पांडेय सत्यम तिवारी समेत सभी नवयुवक आचार्य यज्ञ कराने में लगे हुए हैं। आचार्य वृजेश शरण ने बताया कि कल अग्निमंथन का कार्यक्रम किया जाएगा जो लकड़ी के द्वारा अग्नि प्रकट की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal