सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोनभद्र नगर स्थित वीर सावरकर शाखा (बभनौली, चंडीहोटल) का प्रथम वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में दंड योग, सूर्य नमस्कार और समता का प्रदर्शन करते हुए स्वयं सेवकों ने सुभाषित, अमृत वचन व संघ गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में सह जिला संघचालक हर्ष जी एवं जिले व नगर के अन्य कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रधानाचार्य श्रीमान इन्दु प्रकाश सिंह जी ने किया।कार्यक्रम में सोनभद्र नगर कार्यवाह श्रीमान सन्तोष जी का बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बौद्धिक में उन्होंने बताया कि, नित्य प्रति लगने वाली शाखा से समाज की बुराइयाँ जिसमे छुआछूत ऊंच-नीच की भावना समाप्त हो रही है तथा समाज में समरसता की भावना आ रही है । जन सामान्य में राष्ट्रभक्ति व धर्म समाज के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो रही है।

कार्यक्रम का संचालन नगर शारीरिक प्रमुख राजेंद्र जी व सोशल मीडिया प्रमुख नीरज जी ने किया। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह नंदलाल जी,आलोक जी, पंकज जी, शशांक शेखर जी,पुरुषोत्तम जी,जे0बी सिंह जी, भीम जी, सत्यारमण जी,उदय नारायण सिंह जी,श्रीकांत दुबे जी, अमित जी,जय सिंह जी आदि स्वयंसेवक व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सोशल मीडिया प्रमुख नीरज जी व मुख्य शिक्षक सुनील जी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal