सोनभद्र (शिव प्रकाश पाण्डेय) सदर विकासखंड के भडरा खुर्द गांव का प्राथमिक विद्यालय अभी तक अपनी किस्मत पर आशु बहा रहा है।
आपको बताते चलें की कई वर्षों से विद्यालय का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया और मानक के विपरीत विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसका अनुमति लागत के अनुसार आवश्यकता से अधिक धन खर्च भी हो चुका है। पूर्व प्रधान ने बताया कि अभी भी कुछ धनराशि बची हुई है।
उधर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सभी परिषदीय विद्यालयो का कायाकल्प करने के लिए सभी जिले के शिक्षा विभाग के मुखिया को सख्त निर्देश दे रखा है लेकिन भडरा गांव विद्यालय की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं जिसकी शिकायत मौखिक तौर पर पूर्व प्रधान के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक उनकी शिकायत को शिक्षा विभाग के हुक्मरानों ने गम्भीरता से नहीं लिया ।वहीं पूर्व प्रधान का कहना रहा की भवन प्रभारी कपिल मुनि चौबे ने भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरतते हुए भवन निर्माण का कार्य कराया है। वर्तमान में विद्यालय की बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी है विद्यालय के किसी भी कक्षा में खिड़की दरवाजे नहीं है विद्यालय का किचन सेट भी अभी तक मानक के अनुसार नहीं बन सका विद्यालय भवन प्रभारी कपिलमुनि चौबे रिटायर्ड भी हो चुके है। गांव के लोगों ने बताया कि विद्यालय परिसर मे छात्रों को खेल खेलने की जमीन पर विद्यालय के अध्यापक द्वारा सब्जी की खेती कर सब्जी उगाई जा रही उक्त खेती का कार्य भी छात्रों से ही कराया जाता है जिससे उक्त विद्यालय में पढ छात्रों के भविष्य पर अंधकार के काले बादल मंडराने लगे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल से फोन कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्ति के ऊपर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएंगी।