दुद्धी को जिला बनाने के लिए लखनऊ दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं अपने ही क्षेत्र में करें धरना प्रर्दशन- वी.के. मिश्रा।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जिला पंचायत सदस्य ने दुद्धी को जिला व बभनी को तहसील बनाने की भरी हुंकार।
बभनी। विकासखंड में स्थित दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज परिसर में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा महापंचायत अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बताया हुंकार भरते हुए कहा कि जिला मुख्यालय से बभनी की दुरी 150 किलोमीटर है जो सोनभद्र के अंतिम छोर पर स्थित है यहां के निवासियों को एक छोटे से छोटे काम के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय कर गरीब जनता को दर व दर भटकना पड़ता है जिससे आज सभी गरीब आदिवासीयों को बड़ी से मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।इस महापंचायत में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव में दुद्धी को जिला बनाने के संबंध में बड़े-बड़े वादे किए गए थे परंतु अबतक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका इसी के साथ कांग्रेस के पूर्व पी सी सी सदस्य वी के मिश्रा ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने के लिए लखनऊ और दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने ब्लाक व तहसील स्तर पर ही निरंतर धरना प्रदर्शन करके सफलता हासिल की जा सकती है जिससे मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन प्रदेश सरकार कानों तक आवाज गूंजती रहेगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह खरवार ने कहा कि पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से दुद्धी को जिला व बभनी को तहसील बनाया जाना चाहिए जिससे समस्त गरीब आदिवासीयों का विकास हो सके जिससे दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा डा. राम प्रसाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र चंद्रवंशी डा.लवकुश प्रजापति बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लोचन तिवारी पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष ओ.पी.सिंह उदयलाल मौर्या अवधनारायण यादव अनिल कुशवाहा प्रेमचंद यादव देवकुमार विश्वकर्मा कमलेश मोहन जवाहर जोगी न जदबीर खरवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक जवाहरलाल पांडेय ने किया और कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया।