समर जायसवाल –

दुद्धी – जिला विकास अधिकारी के निर्देश पर आज दुद्धी कस्बे में सोशल ऑडिट जागरूकता अभियान को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसे दुद्धी खंड विकास अधिकारी रामाकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्थानीय ब्लॉक परिसर से रवाना किया गया। रैली में उपस्थित सोशल ऑडिट के लिए गठित टीम के सदस्यों द्वारा समूचे कस्बे में घूम घूम कर जागरुकता फैलाई गई। इस दौरान जन जन का नारा है ,सोशल ऑडिट कराना है,हर हाथ काम दो ,काम का पूरा दाम दो के नारे भी लगाए।

रैली के दौरान जिला सोशल ऑडिट के कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 5 फरवरी से सोशल ऑडिट का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है । जिसके तहत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मिल, की वित्तीय वर्ष 2018-19 सोशल ऑडिट होनी है जिसको लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई है।कहा कि प्रत्येक गांव के ग्रामीण सोशल ऑडिट टीम को गांव में सरकारी योजनाओं का सही ढंग से और पारदर्शिता से लागू कराये जाने में सहयोग प्रदान करने को अपील किया गया। इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नगवा सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अनिता श्यामा दुद्धी, रीता बभनी, लीला चोपन, जुगलेश दुबे, शिवप्रसाद, वसंतलाल, सोशल ऑडिट टीम दुद्धी से राजकुमार गुप्ता, प्रमोद, अनिता सिंह, रामलखन, हृदयनारायन, सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal