विधायक और एस डी एम ने मनबसा में सुनी जमीन विवाद की समस्या

जमीन विवाद में संयम बरतने का किया आह्वान

दुद्धी तहसील के मनबसा गांव के ग्रामीणों ने लगायी थी फरियाद

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

दुद्धी तहसील के मनबसा गाँव मे शुक्रवार विधायक हरि राम चेरो और एस ड़ी एम सुशील कुमार यादव ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद जन चौपाल लगा कर जमीन की समस्या सुनी और संयम बरतने का आह्वान किया।ग्राम प्रधान मंजू देवी और ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि एक अर्ध विक्षिप्त युवक से एक पंथ विशेष से जुड़ा बुजुर्ग ने तीन विघा जमींन खरादने में साढे तीन विघे जमीन पर नाम करा लिया और तीन लाख की जगह एक लाख रुपये ही दिया गया।जाँच में यह आरोप सच सावित हुआ और मामले की अगुवाई करने वाले शिक्षक को एस डी एम ने फटकार भी लगायी और कहा कि जब तक मामले का निस्तारण नही हो जाता तब तक सड़क के किनारे की जमीन के अलावा अन्य जगह पर कब्जा न करे।एक अन्य मामले में सड़क की जमीन 8 भाईयों में बराबर बाटने का लेखपाल को निर्देश दिया गया। विधायक श्री चेरो ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जो भी समस्या है उसकी लिखित शिकायत करें।और गांव में भाई चारा बनाये रखे। मौके पर कोतवाल अशोक कुमार, जगमोहन हृदय नारायण शोभ नाथ, जिर्मन, हीरा मति, आदि उपस्थित रहे।

Translate »