सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)

पद्म विभूषण शास्त्री गायक छन्नूलाल मिश्र बृहस्पतिवार को सोनभद्र के आगमन पर रॉबर्ट्सगंज में गृह प्रवेश के निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में छन्नूलाल मिश्र से जब पत्रकारों ने सीएए का विरोध होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के लिए काम कर रहे हैं और देश का वह अहित नहीं चाहते।फिर भी अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार हैं इस पर मैं क्या कहूं। मोदी जी का अपना स्वार्थ कुछ भी नहीं है। वहीं जब उनसे गायक अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने के सरकार के फैसले के विरोध होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कला का कोई जाति-धर्म नहीं होता। कलाकार की कला का सम्मान होना चाहिए।इस दौरान पद्म विभूषण गायक छन्नूलाल मिश्र ने लोगों के आग्रह पर “मसान की होली” का गीत भी सुनाया,होली गीत सुनकर लोग भाव-विभोर हो उठे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal