लखनऊ, दिनांक 31 जनवरी 2020
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि विभाग में प्राविधानित बजट के सापेक्ष निर्माण कार्यों को अभियान चलाकर समय से पूरा किया जाय। उन्होने कहा जो वित्तीय स्वीकृतियां जारी होना अवशेष हैं, 01 फरवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक अभियान चलाकर सभी अवशेष वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी जांय। उन्होने निर्गत धनराशि के सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि तथा कार्यों की प्रगति की गहन जानकारी हासिल की। श्री मौर्य आज अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग के उच्चस्तर के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने निर्देश दिये कि प्रयागराज से वाराणसी तक बनने वाले कांवर पथ के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल समन्वय करके कार्ययोजना को अन्तिम रूप प्रदान करते हुये इसके निर्माण हेतु ठोस व प्रभावी कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाय। श्री मौर्य ने डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दूल कलाम गौरव पथ के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन टाॅप-20 छात्रोंध्छात्राओं के घरों व स्कूलों तक सड़कें किसी और विभाग की बनी हैं और वे सही दशा में नहीं हैं तो उन्हे लोक निर्माण विभाग में हस्तान्तरित कराकर उनका मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल पूर्ण कराया जाय।
श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग के ठेकों में पिछड़ा वर्गध्अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण प्रदान करने हेतु तत्काल ड्राफ्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाय ताकि सक्षम स्तर से इसका अनुमोदन कराया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि मार्गों के किनारे सार्वजनिक स्थलों व धार्मिक स्थलों, विश्रामालय आदि पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कुर्सी, बेन्च लगवाने, पानी की व्यवस्था कराने व छाया आदि कि इन्तजाम शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित किये जांए।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग (मुख्यालय) लखनऊ में मुख्य गेट के पास विश्वेश्वरैया द्वार बनाने हेतु 03 दिन के अन्दर आगणन तैयार कराकर वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृतियां प्रदान करते हुये धनराशि निर्गत की जाय। उन्होने निर्देश दिये कि विभाग में जिन-जिन पदों की डी0पी0सी0 की कार्यवाही लम्बित है, उसे तत्काल कराकर पदोन्नति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। श्री मौर्य ने 2020 के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों व उनकी पूर्ण होने की लक्षित तिथियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट हाईवे व प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों से टोल टैक्स लेने की कार्ययोजना अविलम्ब बनाकर प्रस्तुत की जाय। उन्होने आगामी वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना भी समय से बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री राजीव रतन सिंह, प्रमुख अभियन्ता श्री एस0के0 श्रीवास्तव, उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री प्रदीप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।