लखनऊः 31 जनवरी, 2020
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 विभाग के औषधि अनुभाग को अधिक सशक्त एवं क्रियाशील बनाये जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 के अनुमोदनोपरान्त प्रदेश के समस्त औषधि नियंत्रण अधिकारियों को कल आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की उपस्थिति में टैबलेट वितरित किये गये।
यह जानकारी सहायक आयुक्त औषधि, मुख्यालय श्री दिनेश कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभाग द्वारा औषधि विक्रय लाइसेंस, एलोपैथिक, मेडिकल डिवाइस, होम्योपैथिक एवं काॅस्मेटिक्स निर्माण इकाई के लाइसेंस हेतु पुर्णतया पेपरलेस आॅनलाईन लाइसेंस प्रक्रिया सम्पादित की जा रही है। विभाग द्वारा प्रदेश में प्रतिमाह किये जाने वाले प्रवर्तन/लाइसेंस से सम्बन्धित क्रमिक मासिक सूचना विभाग के आॅनलाईन पोर्टल पर भी उपलब्ध करायी जाती है, जिनमें प्रतिमाह औषधि विक्रय लाइसेंस हेतु नवीन स्वीकृत अनुज्ञप्तियां, नकली एवं अवैध औषधियों के संबंध में की गयी छापे की कार्यवाही एवं कार्यवाही के समय जाॅच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किये गये औषधि/काॅस्मेटिक्स के नमूनों का विवरण सम्मिलित है। टेबलेट के माध्यम से निरीक्षण कार्य एवं नमूना संकलन कार्यों की सूचना अधिकारियों द्वारा मौके पर आॅनलाईन तैयार की जायेगी, जिससे विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी। औषधि नियंत्रण अधिकारियों को टैबलेट उपलब्ध कराये जाने का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त सभी कार्यों को अत्यधिक प्रभावी एवं प्रगतिशील बनाया जाना है, जिससे प्रत्येक औषधि नियंत्रण अधिकारी पूर्ण निष्ठा से अपने कार्मिक दायित्वों को पूर्ण कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal