संविधान के मूल उदेश्यों के संकल्प के साथ मनायी गयी गांधी की पुण्यतिथि

गांधी व्यक्ति नही विचार है जिसमे मानव की मूल भावना समाहित है।

म्योरपुर ब्लॉक के विद्या बिडला मंदिर इंटर कालेज में गोष्टी का आयोजन

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित विद्या विरला मंदिर इंटर कालेज परिसर में गुरुवार को बनवासी सेवा आश्रम द्वारा गांधी के शहादत दिवस पर गोष्टी का आयोजन किया गया।इस दौरान संविधान के मूल उदेश्यों को लेकर सैकड़ो लोगो ने संकल्प लिया और गांधी के विचारों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही

इस दौरान पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति और वनों को बचाने ,शुद्ध पानी,को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी प्रस्तुत किया गया।जिसे दर्शकों ने बहुत सराहना की ।गोष्टी को सम्बोधित करती हुई आश्रम की मंत्री शुभा प्रेम ने कहा कि गांधी कोई व्यक्ति नही विचार है जिसकी आज भारत ही नही विश्व भी मानने को बाध्य है क्योंकि गांधी विचार से ही मानव और सृष्टि का भला हो सकता है।कहा कि गांधी ने कहा था कि धरती सभी की

आवश्यकता पूरी कर सकती है लेकिन लालच एक कि भी पूरी नही कर सकती।आज का दौर हमे ही नही दुनिया को यही संदेश विश्व मानवता का राह दिखा सकता है।कार्यक्रम को प्रधानाचार्य,दयाशंकर विश्वकर्मा,गौरीशंकर, सिंह,सोना बच्चा अग्रहरी ,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल आदि ने संबोधित किया और आपसी भाई चारा, प्रेम सदभाव से रहने का आह्वान किया। मौके पर दीपक सिंह डॉ फिरोज आंबेदिन

,शरफूदीन जगतनारायण विश्वकर्मा ,अमर्केश सिंह लोहा सिंह अनवर अली ,राजन ,अमिता विश्वकर्मा पूजा विश्वकर्मा,चांद तारा,दिनेश गुप्ता,विमल भाई ,समेत स्वम सहायता समूह की बहन और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।संचालन शिव सरन सिंह तथा अध्यक्षता लालता जायसवाल ने किया

Translate »