महान में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह व बसंत पंचमी के आगमन पर हुयी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना

सिगरौली। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गदर्षन में एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन में हिण्डालको महान टाउनषीप व विस्थापित आर0एण्डआर0 कॉलोनी मझिगवां में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम परियोजना प्रमुख ने विष्व गुरु वसुधैव कुटुम्बकम के प्रणेता हमारे देश के प्रतीक, शान से सातवे आसमान की ऊॅचाई में लहराते हुए इस परम सम्मानीय अपने तिरंगे झण्डे को नमन करते हुये इस गणतंत्र दिवस की महत्वता को परिभाषित किया और बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान बनाया गया और हम गणतंत्र दिवस का 71वां दिवसीय समारोह पूरे हर्षोललास के साथ मनाने के लिये इस प्रांगण में उपस्थित है। परियोजना प्रमुख ने गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर अपने व प्रबन्धन की ओर से समस्त सहकर्मी भाइयो मान्यता प्राप्त श्रम संगठनो के पदाधिकारियों, महिलाओ, बच्चों एवं समस्त महान परिवार व नगरवासियों को हार्दिक बधाई देते हुये कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व विस्थापित आर0एण्डआर0 कॉलोनी मझिगवां में ध्वजारोहण मझिगवां सरपंच प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद उन्होने अपने उद्दबोधन में हिण्डालको महान द्वारा शिक्षा के प्रति हर तरह से तत्पर रहना एवं हर प्रकार के कार्यो में सहयोग करना कहते हुये सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के द्वारा किया गया व बच्चों के द्वारा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् परियोजना प्रमुख को सलामी देती परेड की टोली जो सभी वासियो में देश की सेवा एवं देश के हित के लिये सदैव तत्पर रहने का संदेश दे रही थी। परियोजना प्रमुख द्वारा विशेष उद्दबोधन के रुप में बताया कि हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग अनवरत समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। सी0एस0आर0 विभाग को कई एवार्ड से सम्मानित किया गया है जिसमें ‘‘सी0एस0आर0 टाइम्स‘‘ 2019 व ‘‘सी0एस0आर0 इम्पैक्ट‘‘ एवार्ड, हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग स्वःसहायता समूह के माध्यम से घरेलू लघू उद्योगो को बढ़ावा देकर महिलाओ आर्थिक रुप से स्वावलम्बी बनाया है। परियोजना प्रमुख ने सुरक्षा को महत्व देते हुये बताया की इस वर्ष सुरक्षा के प्रति हमने काफी उत्कृष्ट कार्य किये है शून्य दुर्घटना के मूल मंत्र को सदैव अपनाना है व साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा व ऊर्जा संरक्षण को महत्वता देते हुये सुरक्षा मानको का पालन करना व व्यवस्था को बनाये रखने में विषेष ध्यान देने को कहा। उनके द्वारा बताया गया कि हमारे महान में खेलो के प्रति डिपार्टमेन्ट के लोगो के साथ-साथ महान की महिलाओ ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया, साथ ही महान में महान गॉट टैलैंन की प्रतियोगिता हुयी उसमें भी सभी ने भारी मात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रषिक्षण व विकास विभाग द्वारा महान में अनवरत भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रकार की प्रषिक्षण कार्यषालाओ का आयोजन कर कर्मचारियो एवं कामगार भाईयो की कार्य दक्षता में अभिवृध्दी का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। हिण्डालको संस्थान अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ श्रम, उद्योग एवं राष्ट्रहित में अग्रणी रहा है। हिण्डालको संस्थान अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ श्रम, उद्योग एवं राष्ट्रहित में अग्रणी रहा है। साथ हि राष्ट्र के अमर जवान शहीदो को श्रध्दांजली अर्पण कर ‘‘जय हिन्द‘‘ का नारा लगाया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो काफी रोमांचक था। अन्ततः कार्यक्रम के अन्त में सभी डिर्पाटमेन्ट के कर्मचारियो को उनके प्रषंसनीय कार्य के लिये पुरस्कार व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ ही बसंत पंचमी के आगमन पर महान टाउनषीप में हुयी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना जिसमें सभी लागो ने मां सरस्वती की पूजा कर सभी के लिये प्रार्थना व सभी के जीवन में सुखमय व समृध्दि आये की कामना की। मां सरस्वती की पूजा के बाद भोग प्रसाद वितरण व संध्या में भजन का आयोजन किया गया। वही सी0एस0आर0 विभाग द्वारा संचालित कम्प्यूटर सेन्टर व मेंगा सिलाई सेन्टर में भी विद्या की देवी मां सरस्वती जी का पूजन किया गया।

Translate »