धूमधाम से मना अजीरेश्वर महादेव मंदिर में सरस्वती पूजनोत्सव कार्यक्रम

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)शिक्षा उन्नयन समिति द्वारा जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पांचवे बसन्तोत्सव का आगाज धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र गोरखनाथ पटेल वशिष्ट अतिथि रमेश मिश्रा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा,गौरव सिंह बघेल,गोपाल छात्रावास प्रमुख एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष आंनद जी सह संगठन मंत्री वनवासी सेवा आश्रम कारीडांड़ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित के बाद दीप प्रज्वलित कर फीता काट कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद समिति द्वारा मुख्य अतिथियों को बैच लगा माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों सहित क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालयो के बच्चों ने प्रतिभाग किया।सास्कृतिक कार्यक्रमो की कड़ी में सर्वप्रथम

आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी एवं हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना रख लो मेरी लाज एवं समूह नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया उसके बाद स्वागत गीत के माध्यम से उपस्थित अतिथिजनो का स्वागत आदर्श एकेडमी के बच्चों द्वारा किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवम संकल्प इंटरमीडियट कालेज के बच्चों द्वारा कवि दरबार प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी।कवि बने बच्चों ने कविता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया साथ ही बच्चो ने पाकिस्तान को भी कविता के माध्यम से जमकर लताड़ा,नन्ही बच्ची रजिया ने मुसलमा और हिन्दू की जान कहा है

हिंदुस्तान मैं उसे ढूंढ रही हूं गाया जिसे सुन कर समूचा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहड़ से गूंज उठा।कार्यक्रम में कैसेट नृत्य,समूह नृत्य,छत्तीसगढ़ी नृत्य,युगल नृत्य,डांस,देश भक्ति गान, कव्वाली,राजस्थानी नृत्य,नाटक,एकल नृत्य से समूचा जन समूह झूम उठा।बच्चों द्वारा पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी।मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को जमकर सराहा साथ ही जरहा न्याय पंचायत के शिक्षकों को बधाई दे कर कहा कि शिक्षक की बच्चों की प्रतिभाओं में निखार लाते है आज मुझको ये कार्यक्रम देख कर गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे अध्यापक इतनी मेहनत से बच्चों की नींव मजबूत करने में लगे है साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित संभ्रांतजनो का आह्वान कर कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए क्षेत्रीय लोगो को भी आगे आना होगा।मुख्य अतिथि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,देहज प्रथा खत्म करने की अपील की।कार्यक्रम के अंत मे अजीरेश्वर महादेव मंदिर निर्माण कमेटी के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल के संयोजन्य से क्षेत्र के हाई स्कूल एवं इंटरमीडियट में प्रथम आए बच्चों को पुरुस्कृत किया गया जिसमें बच्चों को 5100 रुपये नकद एवं प्रणाम पत्र मुख्य अतिथीयों द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज दुबे ने किया।इस मौके पर एसपी सहाय खंड शिक्षा अधिकारी,अरविंद शुक्ला वरिष्ठ प्रबन्धक एनटीपीसी सीएसआर,आलोक चतुर्वेदी, अशोक सिंह,अजय सिंह,रविन्द्र श्रीवास्तव, हीरामणि विश्वकर्मा, गणेश शर्मा,दिवाकर चौबे,रामजियावन गुप्ता,श्याम सुंदर जयसवाल,केपी पाल, केदारनाथ यादव,राहुल तिवारी,आलोक सिंह,गिरजाशंकर पांडेय,राजकुमार सिंह,अरविंद सिंह के साथ क्षेत्र के एक सो दस विधालयो के लगभग दस हजार बच्चे,शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं अभिवावक,ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »