पड़री शिव मन्दिर पर बसन्तपंचमी पर उमड़ा जन शैलाब

सुरक्षा ब्यवस्था में म्योरपुर पुलिस व पी.एस.सी के जवान रहे मुस्तैदम्योरपुर विकास खण्ड अंतर्गत पड़री ग्राम पंचायत के बराईडार टोले में शुक्रवार को प्राचीन शिव मंदिर पर उमड़ा भगतो का जन शैलाब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनुमा यादव ने बताया कि रिहन्द बांध जब बन रहा था तक इस शिवलिंग को ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ के लिये गहरवार गांव से लाया गया था तब से लेकर आज तक बसन्तपंचमी के मौके पर हर वर्ष यहां मेले का आयोजन होता आ रहा हैउन्होंने बताया कि इस मेले में गुड के बने जलेबी का बढ़ा महत्व है बताया कि जो भी श्रद्धालु ग्रामीण यहाँ पूजा पाठ करने आते है घर के लिए पाव दो पाव किलो दो किलो अवश्य घर ले जाते है वही कुछ दुकानदारों का कहना है हर वर्ष तो हमारी पूरी जलेबी बिक जाती थी लेकिन इस वर्ष बाजार मंदा है हमे डर है कि कहि हमारा माल बच न जाये सुरक्षा के दृष्ठि से म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेशचंद्र पी.एस.सी के जवानों के साथ दिन भर मेले में चक्रमण करते नजर आएइस दौरान मेले का आनन्द लेने वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माईलुद्दीन दरोगा विजेंद्र कुमार,साजिद हुसैन,गोविंद कुमार,कांस्टेबल भरत यादव,राम प्यारे चौधरी नन्दनी यादव मय फोर्स मौजूद रही।

Translate »