
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दिन भर किए गए हवन पूजन।
बभनी। विकास खंड के कई विद्यालयों में सरश्वती पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने मां वीणावादिनी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूरे जश्न व श्रद्धाभाव के साथ के साथ पूजन अर्चन किया और कुछ विद्यालयों में हवन कुंड में हवन भी कराए गए क्षेत्र के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज उच्चतर माध्यमिक इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान देवनाटोला शिवम संकल्प इंटर कॉलेज बकरिहवां हरिओम बालिका इंटर कॉलेज परसाटोला राजकीय बालिका हाईस्कूल इकदिरी एम एस डी अकाडमी पब्लिक स्कूल बभनी अमेरिकन पब्लिक स्कूल समेत अन्य परिषदीय विद्यालयों में भी सरश्वती पूजा का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal