Wednesday , September 18 2024

जिला कारागार के बंदियों ने जमकर उठाया विशाल कवि सम्मेलन का लुत्फ।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

गुरमा सोनभद्र जिला कारागार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ख्याती प़ाप्ति मुम्बई समेत अन्य कवियों ने कार्यक्रम में शिरकत किया।जिसका मुख्य अतिथि समेत कारागार के समस्त स्टाप और बंदियों ने विशाल कवि सम्मेलन का जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र व्दारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सरस्वती बंदना से विशाल कवि सम्मेलन का सफर शुरू हुआ जो दोपहर से शाम तक चलता रहा जो हास-परिहास व्यागांत्यमक गीतों से श्रोतागण जमकर झुम उठे वहीं बंदियों ने भी कवि सम्मेलन का जमकर आनंद उठाया। इस कवि सम्मेलन में मुम्बई से हरीश शर्मा , यमदूत।बरेली से कमलकांत तिवारी , रायबरेली से नीरज पांडे , प्रयागराज से वन्दना शुक्ला, सोनभद्र से प़दुम्न त्रिपाठी व अशोक तिवारी ने कार्यक्रम में शिरकत कर के कवि सम्मेलन में सभी ने समाबाध दी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी कवियों को

अंगवस्त्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया इसी क्रम में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक व्दारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।

Translate »