नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के संबंध में जन जागरण

सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में धर्मशाला चौक वार्ड नंबर 14 रावर्ट्सगंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के संबंध में वृहद संपर्क कर जन जागरण अभियान चलाया गया।

तथा पत्रक देकर लोगों को C.A.A के संबंध में लोगों को बताया गया ।
पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि नागरिकता में संशोधन कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक कार्य किया है देश के विभाजन से अब तक विभाजन का दंश झेल रहे करोड़ों गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहली बार देश की नागरिकता दी गई है जिससे दशकों से देश के अंदर पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान से प्रताड़ना झेल कर अपने देश भारतवर्ष में उम्मीद के साथ शरणार्थी बनकर जीवन जी रहे करोड़ों लोगों को देश का नागरिक बनाकर जीवन जीने का एक अवसर प्राप्त हुआ है देश में दशकों से रो रहे इन लोगों के दर्द को वर्तमान मोदी जी की सरकार ने समझा है

पूर्व की सरकारों में भी अनेक बार केवल एक विषय वर्ग के लिए ही नागरिकता में संशोधन किया गया परंतु पहली बार नागरिकता संशोधन के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा एक होकर इसका विरोध समझ से परे है वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश हित में लिए गए अनेक निर्णयों से परेशान होकर विपक्ष हताश और निराशा में विरोध प्रदर्शन कर देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा हैं सैद्धांतिक रूप से एक दूसरे का विरोधी होने का दावा करने वाले दल आज एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं विपक्ष कोय डर सता रहा है कि यदि इसी तरह देश के प्रधानमंत्री कार्य करते रहे तो विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा ही नहीं रह जाएगा जिस पर वह राजनीति कर सके इसी कारण संयुक्त विपक्ष द्वारा एक वर्ग विशेष के लोगों को भड़का कर उनमें डर का माहौल बना कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन हेतु उद्वेलित कर रहा है परंतु भाजपा के कार्यकर्ता विपक्ष की मंशा को जान चुके हैं तथा कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर घर घर जाकर C.A.A के बारे में जन जागरण कर विपक्ष के मंसूबे को फेल कर देंगे ।
इस अवसर पर पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अरविंद पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, पूर्व जिला संयोजक भाजयुमो मनीष अग्रहरी, सभासद प्रकाश श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रशांत चौबे, योगेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय, सतीश पांडेय, पंडित विवेक त्रिपाठी, दिलीप चौरसिया, संतोष सिंह, प्रशांत चौरसिया, किशोर सिंह पटेल, ईश्वर सिंह पटेल, महेंद्र केसरी, अश्वनी पांडेय, अनूप पांडेय समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Translate »