कुएं में मिली 14 वर्षीय बालक की लाश,10 दिन से था लापता।

प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया- हण्डिया थाना क्षेत्र के सराय पीथा गांव में एक कुआं में 10 दिन से लापता बालक की लाश घर से 600 मीटर दूर स्थित कुएं में मिली। लास मिलने की सूचना परिजनों मे कोहराम मच गया।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई। बताया जाता है कि आदित्य उर्फ गोलू गौड़ 13 वर्ष पुत्र मनोज जो कई वर्षों से अपने ननिहाल सराय पीथा अपने ननिहाल में नाना महेश प्रसाद गौड़ के यहां रहकर आठवीं की कक्षा में पढ़ाई करता था।वह हफ़्तों पूर्व सराय पीथा बाजार में गया था और वहीं से गायब हो गया। फिर उसके बाद परिजनों ने बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला।परिजनों ने हण्डिया थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। सोमवार दोपहर घर से 600 मीटर दूर स्थित एक कुएं में लापता आदित्य उर्फ गोलू गौड़ की पानी में तैरती हुई लाश मिली। इसकी सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। वही सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया। गोलू तीन भाइयों में सबसे बड़ा तथा छोटा भोलू व कृष्ण है। गोलू के पिता मुंबई में रहकर किसी कंपनी में काम करते हैं।वह जौनपुर जिले बरसठी थाना अंतर्गत कोटवा गांव का निवासी है।वह कई वर्षो से अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता था। वही गोलू की मौत से ननिहाल वालों व उसकी माता संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गोलु की मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Translate »