Wednesday , September 18 2024

म्योरपुर ब्लॉक सभागार में गणतंत्र दिवस पर गोष्ठी व सम्मान समारोह सम्पन्न

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में रविवार को 71 वे गणतंत्र दिवस पर म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के सफाई कर्मी,समूह सखी ग्राम प्रधान,कम्प्यूटर आपरेटर,लेखाकार,ग्राम विकास अधिकारियों को विशिष्ट कार्य और योगदान के लिए प्रस्सति पत्र और मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राम बाबू,त्रिपाठी

ड़ी सी मनरेगा तेज भान सिंह ब्लॉक प्रमुख सरिता यादव डॉ फिरोज डॉ विवेक सरोज संजय यादव खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय के हाथों ,सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, दिनेश जायसवाल, नंद किशोर करोड़ पतियादेवी,ब्रह्मदेव ,बर्फी लाल बच्चा लाल,धीरेंद्र जायसवाल ,मुहमद कुदुश ,अवर अभियंता राम जी सिंह,शैलेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आई एस बी काशी ठाकुर एच एन सिंह , सीमा शर्मा, रवि कुमार राज बहादुर,

रोहित कुमार, राम स्वरूप संतोष कुमार समेत दोनों ब्लॉक के 83 लोगो को सम्मानित किया गया।मौके मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोई काम छोटा या बडा नही होता ।जिस काम के लिए आप को जिमेवारी दी गयी है उसका सही ढंग से निष्ठा ईमानदारी से पालन करना जरूरी है।

कहा कि हम सब को सकारात्मक सोच के साथ काम करने की जरूरत है। खण्ड विकास अधिकारी श्री राय ने इसके पूर्व कार्यक्रम आयोजन के उदेश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि जब जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सात हज़ार जिले में दूसरा स्थान के साथ सम्मानित किया गया तभी से मन मे था कि जिन सहयोगियों के अथक प्रयास से जिला और ब्लॉक का मान बढ़ा है उन्हें सम्मानित किया जाए

।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरिता यादव ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डायरी देकर सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

मौके पर परियोजना निदेश राम शिरोमणि मौर्य, रामाकांता सिंह पार्थ राज , अवनीश कुमार , बृजभूषण ,श्याम विहारी यादव दीपक सिंह ,सोना बचा,अग्रहरी गणेश जायसवाल, वी के मिश्रा, डॉ लखन राम जंगली ,मिथिलेश द्विवेदी,छोटे लाल,सुजीत कुमार,गंगाराम, विशाल कुमार जायसवाल, कन्हयालाल, बृजभूषण, जयप्रकाश, आशीष रंजन, रितेश कुमार द्विवेदी, अवनीश शर्मा, दीपक सिंह, रामस्वरूप, मिथिलेश पांडेय, बनारसी, रामचंद्र जायसवाल, संतोष कुमार, विजय कुमार आदि रहे।संचालन ओबरा आकाश वाणी के शमशाद औरश्री मति आर वर्मा ने किया।

Translate »