समर जायसवाल –

दुद्धी।स्थानीय तहसील प्रांगण में आज सोमवार की सुबह 11 बजे दुद्धी के निवासी पद्मश्री डॉ हनीफ शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। जिसमें अधिवक्ता संगठन , भारतीय जनता पार्टी , व्यापार मंडल इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी ,श्री रामलीला कमेटी , डॉक्टर्स एसोशिएशन , समाजवादी पार्टी सहित अन्य संगठनों ने तहसील प्रांगण स्थित रामलीला मंच पर एकत्रित होकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया। वक्ताओं में अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि , बार के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ,उन्हें दुद्धी का नही अपितु उन्हें देश का गौरव बताया।

मुफलिसी जिंदगी से उबर कर देश व विदेश में राष्ट्रीय सद्भावना का संदेश बांटने वाले डॉ हनीफ खान शास्त्री दुद्धी क्षेत्र के लोगों के दिल मे ही रहे।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी के रहने वाले डॉ हनीफ खान शास्त्री ने अपना पद्मश्री सम्मान दुद्धी वासियों को समर्पित किया था।डॉ हनीफ खान शास्त्री ने कुरान, वेद ,भगवद्गीता ,उपनिषद,गीता पुराण में समानता पर किताबें लिखी।बचपन में ही पिता का देहांत होने के बाद मित्रो ने चंदा कर उन्हें पढ़ाया था।डॉ हनीफ को साहित्य और शिक्षा के बीच असाधारण फर्क समझाने को लेकर उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।आज वे हमारे बीच नहीं रहें उनकी कमी सदैव खलेगी।सर्वधर्म के लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनके मृत आत्मा की शांति की कामना की। इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी,विजय अग्रहरि , अरूणोदय जौहरी , नंदलाल , रामपाल जौहरी , रामजी पांडेय , महेंद्र जायसवाल ,सुरेंद्र अग्रहरि ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षयबर नाथ , डॉ लवकुश प्रजापति , कार्यवाहक सदर शमीम अंसारी , पूर्व सदर आदिल खान ,कलीमुल्लाह खान ,कमल कुमार कानू ,आलोक अग्रहरि ,मेराज अहमद ,अमजद खान ,जुबेर अलाम , शमशी हसनैन ,सुभेष मौर्या ,प्रेमचंद्र यादव ,इब्राहिम खान ,राहुल,फौजदार सिंह परस्ते ,अरूणोदय जौहरी के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal